Komal Pandey (Fashion Blogger) Age, Income, Net worth, Boyfriend, Family

Quick Info about Komal Pandey

वास्तविक नाम (Real Name)कोमल पांडे (Komal Pandey)
प्रेमी का नाम (Boyfriend Name)कोई प्रेमी नहीं
पेशा (Profession)फैशन ब्लॉगिंग, मॉडलिंग
जन्म तिथि (Date of Birth)18 जून सन् 1994
उम्र (Age)29 साल (2023 के अनुसार)
लंबाई (Height)5’6″ फीट
मासिक आय (Monthly Income)2.5-4 लाख रुपए (लगभग)
कुल संपत्ति (Net worth)50 करोड़ रुपए (लगभग)
जन्म स्थान (Birth place)विशाखापट्टनम, भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय (Indian)
जन्मदिन (Birthday)18 जून

कोमल पांडे कौन है (Who is Komal Pandey)

ब्लॉगिंग क्षेत्र से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कदम रखने वालीं कोमल पांडे, आज भारत की चुनिंदा ब्यूटी केयर एक्सपर्ट तथा फिटनेस मॉडल हैं। ये इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से तरह तरह के makeup tutorial वाले वीडियो और फिटनेस में सहयोगी तथ्यों के बारे में जानकारी देती हैं।

कोमल पांडे फ़ैशन डिजाइनर भी हैं, इन्होंने कई industry में बतौर fashion designer के रूप में भी कार्य किया है और अभी भी कुछ fashion industry का हिस्सा बनी हुई हैं।

कोमल पांडे की जीवन परिचय हिंदी में (Komal Pandey Biography in Hindi)

कोमल पांडे ब्राह्मण समाज की एक भारतीय मॉडल हैं जिनका जन्म 18 जून सन् 1994 में विशाखापट्टनम में हुआ था बाद में इनका परिवार उत्तर प्रदेश वाराणसी में शिफ्ट हुआ इसके बाद कोमल पांडे के पिता ने दिल्ली शिफ्ट होने की सोची और वर्तमान में ये दिल्ली में ही रहतीं हैं।

इनके परिवार में माता पिता और एक भाई समेत कुल 4 सदस्य हैं। कोमल की विद्यालय शिक्षा(schooling) वाराणसी और दिल्ली से पूरी हुई। शुरू से ही कोमल पांडेय अपने परिवार की सबसे लाडली बेटी रहीं हैं क्योंकि इस ब्राह्मण परिवार में लंबी generation के बाद किसी लड़की का जन्म हुआ था, इस परिवार में ज्यादातर लड़कों का जन्म हुआ।

इसी कारण इन्हे परिवार से भी रोक टोक नहीं थी, कोमल एक स्वतंत्र लड़की थी जिसकी िक्षा के विरुद्ध शायद ही परिवार में किसी तरह की योजना बनी हो!

जब कोमल स्कूल में थीं तभी से इनका रवैया एक शिक्षक किस्म का हो गया था। दरअसल कोमल अपने जीवन में शानदार प्रदर्शन लाने के लिए एक अच्छा शिक्षक बनना चाहतीं थीं। इसी के चलते इन्हे कई बार अपने छोटे भाई के साथ शिक्षक की भांति पेश आते देखा गया था। ये अपनी मां की साड़ी और दुपट्टा को पहनकर अपने आप को शिक्षक समझती थी और छोटे भाई को पढ़ाने की कोशिश किया करतीं थीं। 30 साल की उम्र तक कोमल पांडे पूरी तरह यूट्यूब और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर निर्भर होने की योजना बना रही हैं।

कोमल पांडे  की बायोग्राफी व पेशेवर जानकारी (Komal Pandey bio/wiki/info)

पूरा नाम (Full name)कोमल पांडे (Komal Pandey)
उपनाम (Nick name)कोमल (Komal)
जाति (Caste)पांडेय (Pandey)
जाति का वर्ग (Cast category)समान्य वर्ग (General Category)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
राशि चक्र (Zodiac sign)♊ Gemini
उम्र (Age)29 साल (2023)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
जन्म तिथि (Date of birth)18 जून सन् 1994
निवास स्थान (Residence)दिल्ली
राज्य (State)दिल्ली
पेशा (Profession)मॉडल, ब्लॉगर
बोलचाल की भाषाएं (Languages )हिंदी, अंग्रेजी
लोकप्रियता का कारणमॉडल, ट्रेनर, ब्लॉगर
कार्यकाल (Active year)2014 से अब तक

कोमल पांडे का शारीरिक मापदण्ड (Komal Pandey Figure Measurements)

कोमल पांडे की शारीरिक लंबाई (Komal Pandey height)5’6 फीट
वज़न (Weight)54 किलोग्राम
कमर (Waist)29
त्वचा का रंग (Skin colour)गोरा
आंखों का रंग (Eye colour)काला
बालों का रंग (Hair colour)काला से हल्का लाल (Colored hair)
बालों की रूप शैली (Hairstyle)Baby Curly to straight
कोमल पांडे का फिगर (Komal Pandey body figure)33-29-34
जूते का माप (Shoes number)7US

कोमल पांडे का प्रारंभिक जीवन (Komal Pandey early life)

कोमल पांडे ने कॉलेज के समय से सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर करना व एक्टिव रहना शुरू कर दिया अतः इनका पहला विकल्प यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करना था।

इन्होंने यूट्यूब चैनल खोला और वीडियो अपलोड करने लगीं कुछ समय बाद इनके यूट्यूब चैनल पर 4 हजार सब्सक्राइबर्स पूरे हो गए, कोमल इन 4 हजार सब्सक्राइबर्स से काफी प्रभावित हुई और रोजाना वीडियो अपलोड करने लगीं।

इनके पास किसी भी तरह का कोई विशेष कैमरा नहीं था और वास्तव में इन्होंने यूट्यूब की सफलता के बाद भी कैमरा नहीं खरीदा वो लंबे समय तक मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल करतीं हुई आई हैं। बाद में कोमल ने modern fashion में भी काम करने की उत्सुकता जताई और सन् 2012-13 उन्हें PoPxo ने ऑफर दिया , क्योंकि कोमल कॉलेज में भी इस क्षेत्र को प्रतियोगी की तरह अभिनय करतीं थीं जिसकी प्रशंसा कॉलेज के बाहर भी होने लगीं अतः इसी कारण कोमल को कई फ़ैशन इंडस्ट्री से ऑफर आना भी शुरू हुआ।

कोमल अपने परिजनों और दोस्तों से भी इस विषय पर चर्चा करतीं थीं, कोमल का एक बॉयफ्रेंड भी था जो उसी कॉलेज में पढ़ता था।

कोमल अपने boyfriend and friends के साथ फ़ैशन क्षेत्र में जानकारी खगोंलना शुरू कर दी तथा अब इन्होंने सोच लिया था कि इनका करियर का फ़ैशन में अच्छा भविष्य होगा।

तत्पश्चात् जब ये फ़ैशन में आ गई तो इनका फीट रहना भी आवश्यक था क्योंकि फ़ैशन के इस क्षेत्र में कोमल पांडे fitness model के रूप में भी आगे बढ़ना चाहतीं थी ।

ये एक सुंदर लड़की हैं तो इनके लिए फिटनेस मॉडल बनने का भी रास्ता खुला हुआ था।

इसी बीच कोमल को काफी बुरे दौर से भी गुजरना पड़ा, इनके प्रेम संबंध खराब हुआ और कोमल अंदर ही अंदर टूट चुकीं थी इस कारण इन्होंने कॉलेज की परीक्षा में भी शामिल होना उचित नहीं समझा और कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण हुईं।

लेकिन कुछ समय बाद इन्होंने खुद को संभाला तथा फिर आगे बढ़ीं।

कोमल ने कुछ वर्षों तक इसी POPxo में काम किया, अनुभव व हुनर में वृद्धि पाकर इन्होंने खुद का काम शुरू करने की योजना बनाई, इस समय कोमल खुद का कोई बिजनेस या industry शुरू करने वालीं थी लेकिन पैसों की समस्या व अन्य कुछ बाधाओं के चलते इन्होंने बिजनेस न करके, यूट्यूब चैनल में काम करने की शुरुआत कर दी।

और यहीं से इन्हे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी लोकप्रियता हासिल हुई और वर्तमान में कोमल पांडे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही कार्यरत हैं।

कोमल पांडे की शैक्षणिक योग्यता (Komal Pandey education qualification)

कोमल पांडे की शुरुआती शिक्षा ( Nursery education)कक्षा  नर्सरी से 5 वीं तक
माध्यमिक स्तर की शिक्षा ( Middle school education)6 वीं से 8 वीं, दिल्ली से
हॉयर सेकेंडरी स्तर की शिक्षा ( High secondary education)दिल्ली सीबीएसई शिक्षा बोर्ड से 12 वीं उत्तीर्ण किया
विद्यालय की शिक्षा संपन्न होने की तिथि2011-12
विद्यालय का नाम ( School’s name)दिल्ली नर्सरी स्कूल,वाराणसी GS स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल
स्नातक शिक्षा यूजी (Undergraduate )College drop-out
स्नातक डिग्री के विषयअज्ञात
मास्टर उपाधि (Master Degree)नहीं
ग्रेजुएशन पास करने की तिथि 2015
महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय का नाम अज्ञात
अन्य उपाधि (other degree)प्रोफेशनल ट्रेनर, डिजाइनर

कोमल पांडे का करियर (Komal Pandey career)

कोमल पांडे के जीवन में 2 पढ़ाव आए जिसके बारे में खुद कोमल ने बताया कि अगर उस समय किसी प्रेम संबंध में अपना कीमती समय खराब न किया होता तो शायद कुछ अलग ही उपलब्धि होती, दरअसल कोमल पांडेय कॉलेज में अपने boyfriend के साथ रहतीं थीं लेकिन इनके इस रिश्ते में प्यार लगभग समाप्त हो चुका था, कोमल काफी परेशान हुई और तनाव का शिकार बनी, कारणवश उन्हें कॉलेज के पेपर भी छोड़ने पढ़े जिसकी वजह से वो परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुईं।

लेकिन कॉलेज छोड़ने के बाद कोमल को fashion industry में अपना जीवन सफल दिखाई दे रहा था, समय बीतता गया और कोमल आगे बढ़ती गईं और आज इस मुकाम पर हैं कि कई कंपनियों अपने सामान व प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए संपर्क करतीं हैं। इन्हे 2013 से अब तक कई बार पुरस्कृत किया गया है।

कोमल पांडे का विवाद / अफवाह (Komal Pandey Controversy)

कोमल पांडे के बारे में कई लोग दावा करते हैं कि इन्होंने सुंदरता बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई है। लेकिन कोमल इसका सीधा विरोध करते हुए बोलती है कि उन्होंने अब तक के अपने जीवन में किसी भी तरह की सर्जरी नहीं करवाई।

लोगों का ये भी कहना होता है कि कोमल पांडे जिस beauty products के बारे में जानकारी देती है सिर्फ पैसों के लिए देती है,, सही परिणाम व गुणवत्ता को देखकर नहीं।

जबकि कोमल का कहना है कि वो जिस भी प्रोडक्ट के बारे में अपना सुझाव देती है उसे कोमल खुद इस्तेमाल करतीं हैं तथा इसके बाद ही वो जानकारी देती है।

कोमल पांडे की दिनचर्या एवं लाइफ स्टाइल (Komal Pandey daily routine and lifestyle)

कोमल पांडे फिट रहने के लिए प्रतिदिन योगा करतीं हैं। ये gym भी करतीं हैं लेकिन ज्यादातर योगा को ही महत्व देती है। कोमल पांडे अपनी skin का भी ख्याल रखती हैं और पोष्टिक भोजन व डाइट प्लान भी बनाया है जिसे पिछले 2 वर्षों से फॉलो कर रहीं हैं।

इनके आय का साधन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है तथा Google ads, प्रमोशन तथा collab.से मासिक एक अच्छी कमाई कर लेती है।

कोमल पांडे के पति, प्रेमी तथा पारिवारिक जानकारी (Komal Pandey Husband, boyfriend and family information)

पिता का नाम (father’s name)श्री मान पांडेय (Mr. Pandey)
माता का नाम (Mother’s name)श्री मति पांडेय (Mrs. Pandey)
भाई (Brother)Micku छोटा भाई
बहन (Sister)नहीं
कोमल पांडे के पति का नामनहीं
बच्चे (Children)नहीं
boyfriend / प्रेमी/रवित श्रीवास्तव
Ex boyfriend / Ex-loverहां
कोमल पांडे का क्रश (Komal Pandey’s Crush)अज्ञात
अफेयर्स (Affairs)अज्ञात
कजिन भाई बहन (Cousin brother-sister)रोनित पांडेय
दोस्त यार (Friends)चेरी, उपालना, श्रद्धा
परिवार के कुल सदस्यों की संख्या (Number of family members)4 सदस्य

यूकोमल पांडे की यूट्यूब यात्रा (Komal Pandey YouTube journey)

27 अगस्त 2017 को कोमल ने यूट्यूब पर चैनल शुरू किया और 3 महीने बाद 19 नवंबर 2017 को पहला वीडियो अपलोड किया जिसमें कोमल पांडेय ने खुद का परिचय दिया और अपनी जर्नी बताई।

अब तक कोमल पांडे 119 वीडियो अपलोड कर चुकीं हैं। इनका एक पर्सनल ब्लॉग भी है।

कोमल पांडे के यूट्यूब चैनल का विवरण (Komal Pandey channel info.)

कोमल पांडे के यूट्यूब चैनल का नाम (YouTube channel’s name)@Komal Pandey
चैनल का लिंक (Youtube channel link)https://youtube.com/channel/UCx2JNgWJPPTBODN-U56O-tg
जुड़ने की तिथि (Joining date)27 अगस्त 2017
अब तक कुल वीडियो व्यूज (Total video views till now)10 करोड़ से अधिक
अपलोड किए गए वीडियो (Number of uploads)119 वीडियो
कुल सब्सक्राइबर्स (Number of subscribers)10 लाख से अधिक
पहले वीडियो का नाम (First published video nameBack on YouTube,komal pandey
अपलोड किया गया पहला वीडियो (First published video)19 नवंबर 2017
चैनल का वर्ग (Channel categ.)Beauty tutorial

कोमल पांडे की आय, सैलरी एवं कुल संपत्ति (Komal Pandey Salary, income and Net worth)

मासिक आय ( monthly income/ earning)- 2.5-4 लाख रुपए ( approx.)

कुल संपत्ति ( Net worth)- 50 करोड़ रुपए ( approx.)

कोमल पांडे की संग्रहित वाहनों की जानकारी (Komal Pandey car and bike collection)

कार (Car collection)TATA हैरियर
मोटरसाइकिल (Bike collection)अज्ञात

कोमल पांडे की पसंदीदा वस्तुएं तथा शौक (Komal Pandey favourite things and hobbies)

स्थान (Place)वाराणसी, मिलान
भोजन (Food)इडली डोसा
पेय पदार्थ (Beverage)मसाला चाय
अभिनेता ( actor)ऋतिक रोशन, टॉम क्रूज़, मनोज बाजपेई
अभिनेत्री (Actress)कटरीना कैफ
फिल्म (Movie)अज्ञात
गायक (Singer)Taylor Swift, Jenifer lopez
गीत (Song)हवाना, पेरिस
मॉडल (Model)Jenny
यूट्यूबर (Youtuber)अज्ञात
रंग (Colour)सफ़ेद

कोमल पांडे के इंस्टाग्राम खाते की जानकारी (Komal Pandey insta info.)

Instagram Id@komalpandeyofficial
Followers की संख्या15 लाख
फॉलोइंग की संख्या14 हजार
खाता सत्यापन स्तिथिसत्यापित ( verified by blue tick✓)
मैनेजरखुद
टैगVideo creator
भेजी गई पोस्टें2914 पोस्टें

कोमल पांडे का निवास स्थान/ घर का पता (Komal Pandey home address)

Hometown ( पता)- साउथ दिल्ली पुरानी पोस्टऑफिस के पास , पिनकोड – 112021 ( भारत )

कोमल पांडे के संपर्क सूत्र एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Komal Pande contact details and Social media platform)

 *कोमल पांडे का मोबाइल (Mobile number)- 📞 + 918120××××××

*व्हाट्सएप नंबर (WhatsApp)-  + 918120××××××

*ट्विटर अकाउंट (Twitter account)-  komalpandeyofficial

*फेसबुक (Facebook)-   https://www.facebook.com/komal.pandey.56

(35767 followers on Facebook)

*लिंक्डइन (LinkedIn)- komal pandey

*इंस्टाग्राम (Instagram)-  @komalpandeyofficial

*यूट्यूब (YouTube)-  https://youtube.com/channel/UCx2JNgWJPPTBODN-U56O-tg

*ऑफिशियल वेबसाइट (Official website)- www.komalpandey.com 

*मेल आईडी (Email)-  [email protected]

*Snapchat- @pandeyKomal

अनसुने तथ्य (facts about Komal Pandey)

  • कोमल पांडे शराब भी पीती हैं।
  • इन्हे अक्सर फ़ैशन शो में भाग लेते देखा गया है।
  • कोमल पांडे के बचपन का सपना शिक्षक बनने का था।
  • कोमल पांडे फ़ैशन डिजाइनर बनने से पहले full time blogger बनना चाहतीं थीं।
  • इन्हे gym करना काफी पसंद है।
  • कोमल पांडे dressing trends के बारे में भी जानकारी देती है।
  • इन्हे movie देखना काफी पसंद है और बीते सालों में कोमल पूरे दिन movie देखती थीं।

कोमल पांडे के बारे में पूछे गए सवाल (QNA)

Q. कोमल पांडे की उम्र कितनी है?

Ans. 29 साल

Q. कोमल पांडे का बचपन किन किन स्थान पर बीता।

Ans. विशाखापट्टनम , वाराणसी, दिल्ली

Q. क्या कोमल पांडे नॉनवेज खाना पसंद करतीं है?

Ans. नहीं

Q. क्या कोमल पांडे शराब पीती हैं?

Ans. हां

Q. क्या कोमल पांडे का वर्तमान में कोई boyfriend है?

Ans. नहीं

Q. क्या कोमल पांडे कॉलेज की पढ़ाई को पूरा नहीं कर सकीं?

Ans. हां, वो college dropout

Q. इनका future plan क्या है?

Ans. Full time youtuber और professional Model

DISCLAIMER: कोमल पांडे के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Leave a Comment