प्रस्तावना ( Introduction)
यूट्यूब पर टॉप Content Creator व Roasting Video के लिए प्रसिद्ध सलोनी सिंह ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया जिसे Carryminati ka Copy नाम दिया गया है। इस वीडियो में अकल्पनीय फैशन का दौर और सोशल मीडिया पर होने वाले फालतू के नाटक को दिखाया गया है और साथी सोशल मीडिया सेलिब्रिटी को सही तरीके से रोस्ट भी किया गया है। हम इस वीडियो में दिखाए गए मुद्दों को बारी बारी से जानेंगे और मजेदार मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
रणवीर सिंह की हरकत
आप सब तो जानते ही होंगे कि हाल ही में विजय देवरकोंडा और की फिल्म लाइगर आ चुकी है जोकि एक बॉलीवुड फिल्म है । इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और सोशल मीडिया पर हजारों बार ट्रोल की जाने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे हैं।
लाईकर फिल्म के प्रमोशन के लिए विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और रणवीर सिंह सामने आए, दरअसल इस फिल्म की टीम प्रमोशन सेट पर आ ही रहे थे कि रणवीर सिंह की हरकत लोगों को बहुत ही अजीब लगी जब वो विजय देवरकोंडा का हाथ पकड़ कर सेट के पीछे ले गए । ये अजीब इसलिए भी लगा क्योंकि कुछ समय पहले ही उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक टॉप ट्रेंडिंग में रहीं और वैसी ही हरकत उन्होंने विजय देवरकोंडा के साथ की।
इस वीडियो क्लिप के माध्यम से सलोनी सिंह का रिएक्शन भी मजेदार रहा। इस वीडियो में लोगों ने अपनी राय देते हुए कमेंट किए, जिनमे से एक सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला मजेदार कमेंट रहा –
कमेंट -” लड़कियां तो लड़कियां, अब लड़के भी विजय देवरकोंडा के पीछे हैं”
रणबीर सिंह इन मल्टी यूनिवर्स
जब सोशल मीडिया पर कला की बात हो और फैशन ना आए ऐसा हो नहीं सकता । सलोनी सिंह ने एक अजीब फैशन वाले आदमी की वीडियो क्लिप को देखते हुए अपना रिएक्शन दिया जिसमें उनका जवाब था कि दिखाना भी नहीं आता और छुपाना भी नहीं आता।
दरअसल किसी जगह का वीडियो आया जिसमें कुछ लोग अजीब तरह के कपड़े पहने हुए हैं उन कपड़ों को देखकर कोई भी चौक जाए लेकिन इस जगह के लोगों के लिए यह आम बात है। इसलिए इस अजीब फैशन वाले आदमी को “रणवीर सिंह इन मल्टीयूनिवर्स” कह दिया गया क्योंकि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी अक्सर अपनी फैशन को चलते ट्रोल किए जाते हैं । किसी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि उर्फ जावेद इस आदमी का पता जानना चाहती है। और इसे फैशन के नाम फकीर कह दिया गया । मजे की बात तो ये है की सलोनी सिंह ने इसी इंसान को कैरीमिनाटी का कॉपी कह दिया ।
इंस्टाग्राम रील्स का नाच
इस वीडियो में हम देखते हैं कि एक लड़का इंस्टाग्राम रील्स पर लड़कियों के एक्सप्रेशन देते हुए उनके पोज को रोल कर रहा है , यह बखूबी उन्हीं लड़कियों की तरह वीडियो बनाता । जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अगली वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस को देखते हुए सलमान खान का रिएक्शन काफी जोरदार रहा । सलोनी सिंह ने सलमान खान के रिएक्शन पर काफी सवाल किए और अपनी राय भी पेश की।
गणतंत्र दिवस
कुछ दिनों पहले एक लड़की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जिसमें एक व्यक्ति उस लड़की से सवाल पूछता है कि गणतंत्र दिवस को क्या हुआ था लेकिन उस सवाल का जवाब देने की बजाय ये लड़की शर्मा जाती है और कैमरे से दूर चली जाती है। इस लड़की के एक्सप्रेशन और शर्माने का तरीका लोगों को बहुत अजीब लगा क्योंकि गणतंत्र दिवस को ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसकी वजह से हमें शर्माना पड़े।
लोगों ने अपनी अलग अलग राय दी जिसमे से कुछ लोगों ने कहा कि उस लड़की को उस सवाल का जवाब नहीं पता था इसीलिए शर्मा कर दूर चली गई तो कुछ लोग उस लड़की के शर्माने को किसी दूसरे तरीके में ले रहे हैं।
नूरा का बेटा
इस वीडियो में एक छोटा सा लड़का नूरा फतेही की तरह डांस करता दिखा। डांस को देख कर लोगों को थोड़ा अजीब भी लगा क्योंकि इतनी छोटी सी उम्र में इस तरीके से डांस कर पाना इतना आसान भी नहीं है इसलिए लोगों ने इस लड़के को नूरा फतेही का बेटा कह दिया।
वीडियो के टॉप कमेंट
AR ने कमेंट करते हुए कहा कि
“This made my day man, everything was epic in this video”
सौरव नाम के शख्स ने कमेंट में सलोनी सिंह के लिए बोला कि
” The way she described,the girl was epic “
disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है।