Acharya Prashant biography, Age, Wife Name, Books & more

Quick Info about Acharya Prashant :-

वास्तविक नाम प्रशांत त्रिपाठी
जन्म तिथि (Date of birth) 7 मार्च 1978
उम्र (Age) 43 साल (2021)
कद 5’7 फीट
प्रति माह आय 1-2 लाख रुपए (लगभग)
कुल संपत्ति 2021 Under Review
पत्नी का नाम (Wife Name) Under Review
गृहनगर (Home Town) आगरा, उत्तर प्रदेश (भारत)

आचार्य प्रशांत जी का जीवन परिचय (Acharya Prashant biography in Hindi)

आचार्य प्रशांत जी के जीवन की शुरुआत 7 मार्च 1978 को उत्तर प्रदेश के आगरा से हुई और इनके जन्म का नाम प्रशांत त्रिपाठी है जिन्हे हम आचार्य प्रशांत के नाम से भी जानते हैं। उनका पूरा बचपन यहीं उत्तर प्रदेश में ही बीता। ये अपने घर के सबसे बड़े बेटे है, आचार्य जी के पिता प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर नौकरी करते थे और उनकी माता housewife।

अगर हम आचार्य प्रशांत जी के बचपन की बात करें तो ये शुरू से ही होसियार और नेकदिल इंसान रहे है। ये भी कहा जाता है कि वर्तमान में जितने जटिल प्रकृति के व्यक्ति है ठीक ऐसे ही बचपन में भी थे उनके दोस्त उन्हें कभी भी ठीक से नहीं समझ पाते थे क्योंकि उनका स्वभाव ऐसा था कि गंभीर और मजाक के आचरण में कोई विशेष अंतर कभी नहीं दिखा।

इन्होंने कम उम्र में अपनों से बड़ों को शिक्षा से संबंधित हर प्रकार की सहायता प्रदान कराई। आचार्य जी को कई बार सम्मान पूर्वक पुरुष्क्रत किया गया और उनकी प्रशंसा तब शुरू हो गई थी जब उन्होंने अपनी कक्षा में टॉप रैंक हासिल की।

अगर इनके शिक्षक के विचार को देखा जाए तो प्रशांत त्रिपाठी ( आचार्य प्रशांत) एक ऐसा छात्र था जो हर विषय में अग्रणी रहा, उनके शिक्षक के अनुसार कोई छात्र किसी न किसी विषय में पीछे रहता है लेकिन आचार्य जी ने इस बात को भी गलत साबित कर दिखाया।

उन्हें इस बात को लेकर NTSE विद्वान की श्रेणी में रख कर राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया था।

ये अपने पिता के साथ लाइब्रेरी में पढ़ा करते थे और लगभग 10 साल की उम्र तक आते आते उनके अंदर सर्वश्रेष्ठ परिपक्वता वाले लेखक और रहस्यवादी के लक्षण दिखाई देने लगे और 11 साल की उम्र में उन्होंने कविता लिखना शुरू कर दिया, इनका जीवन स्थाई निवास नहीं पा सका क्योंकि इनके पिता का ट्रांसफर होने के कारण उन्हें भी स्थान को बदलना पड़ता था और इसी तरह ट्रांसफर के कारण 15-16 की उम्र में ये गाजियाबाद शहर में रहने लगे।

यही वो समय था जब ये अकेला रहना पसंद करते और कई बार तो रात के समय आकाश में देखकर कवितायों के बारे में सोचते रहते थे, धीरे धीरे उनके इस हुनर में लगातार वृद्धि हुई।

उनके माता और पिता के अनुसार वो एक ऐसे छात्र थे जो खेलकूद और भोजन को भी छोड़कर लगातार घंटों तक पढ़ाई किया करते थे।

इन्होंने एक नाटक में छोटे से किरदार को बहुबी निभाया जिसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया लेकिन मजे की बात तो ये है कि इस किरदार में इन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला और न ही कोई मूवमेंट किया फिर भी वो वाकी सभी कलाकार से आगे थे।

आचार्य प्रशांत जी की शैक्षणिक योग्यता (Acharya Prashant Education Qualification)

इनकी प्राथमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हुई इसी बीच स्थान परिवर्तन के कारण उन्होंने अलग अलग जगह अध्धयन किया जैसा कि हमने बताया था कि उनके पिता की नौकरी का स्थानांतरण होने के कारण वो किसी एक जगह नहीं रह पाए, इसी के अनुसार इनकी शिक्षा भी चलती रही ।

सन् 1999 में आचार्य प्रशांत जी की UG (under graduation) यानी स्नातक की पढ़ाई IIT (Indian institute of technology) दिल्ली से बैचलर डिग्री ऑफ इंजीियरिंग(अभियांत्रिकी) में पूरी की, यूजी के बाद सन् 2003 में पीजी (पोस्टग्रेजुएशन) की पढ़ाई IIM, भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद से हुई।

इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में सफल होकर अपना हुनर दिखाया, इसमें वो प्रशासनिक सेवा अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे, इसके अलावा लेखक, वक्ता, धर्म के गुरु आदि के द्वारा लोगो को मार्गदर्शन भी कराया और वर्तमान में तो आप भी जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों लोगो को अभी तक मोटिवेट कर रहे हैं।

इनका बहुत ही लोकप्रिय “आचार्य प्रशांत” के नाम से एक यूट्यूब चैनल है जिसके अब तक कुल 2.2 मिलियन Subscribers और 360+ million Total views हैं।

नोट:- यूट्यूब के बारे में बताई गई जानकारी वर्तमान समय के अनुसार है तथा ये डेटा पूरी तरह अस्थाई डेटा है

हमने व्यूअर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आचार्य प्रशांत से जुड़े समस्त महत्वपूर्ण बिंदु को नीचे सूचीबद्ध किया है-

जन्म तिथि7 मार्च 1978      
जन्म स्थानआगरा, उत्तर प्रदेश (भारत)
राष्ट्रीयताभारतीय
स्नातकबैचलर ऑफ इंजीनियरिंग आई.आई.टी. दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएशनआई.आई.एम. अहमदाबाद
पेशा          शिक्षक,लेखक,वक्ता,पूर्व सिविल सेवा अधिकारी और मोटिवेशनल स्पीकर  
धर्महिन्दू
सोशल मीडिया सक्रिय वर्ष  2017 – वर्तमान
संगठनPrashant Advait Foundation
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म                            YouTube कुल सब्सक्राइबर- 2.2 मिलियन, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, प्रोफेशनल वेबसाइट आदि।
उम्र (Age)  43 साल (2021 के अनुसार)   
लंबाई175 सेंटीमीटर, 1.75 मीटर, 5’9 फुट
शरीर का वजन69 किलोग्राम, 152 lbs  
आंखों और बालों का रंगकाला

Also Read :- Saloni Singh aka Saloniyaapa (Youtuber) Age, Income, Boyfriend, Family, Roasting, Biography

आचार्य प्रशांत जी ने अब तक के अपने जीवन काल में कई सारी कविताओं और पुस्तकों को लिखा है और कुछ हाल ही ने लिखी गई पुस्तक Amazon पर कम समय में सबसे ज्यादा विक्री होने वाली पुस्तक भी बन चुकी है।

आचार्य प्रशांति की पुस्तकें (Acharya Prashant Books Name)

संख्या क्र.पुस्तक का नाम
1स्त्री
2मोटिवेशन
3श्री कृष्ण
4जाका गला तुम काटिहो
5आह जवानी
6सफलता
7भारत
8क्रांति
9वेदान्त
10हिंदी
11उपनिषद् परिचय
12कामवासना
13गुरु बेचारा क्या करे
14लिखनी है नई कहानी
15 सत्यम शिवम्  सुन्दरम्
16आध्यात्मिक भ्रांतियाँ
17रात और चाँद
18डर
19सर्वसार उपनिषद्
20शक्ति
21प्रेम
22हे राम
23हीरा जनम अमोल है
24पैसा
25सम्बन्ध
26श्वेताश्वतरोपनिषद
27अहम्
28भागे भला न होएगा
29प्रेम सीखना पड़ता है
30विद्यार्थी जीवन, पढ़ाई और मौज
31अकेलापन और निर्भरता
32Karma: Why Everything You Know About It Is Wrong

“Karma: Why Everything You Know About It Is Wrong” ये पुस्तक आचार्य प्रशांत जी की लेटेस्ट रिलीज़ पुस्तक है जो Amazon पर टॉप ट्रेंड में चल रही है।

इन्होंने अब तक 50 से भी ज्यादा पुस्तकों को लिखा है और प्रत्येक पुस्तक जीवन को सरल और सुखमय बनाने के लिए एक अच्छा जरिया है।

आचार्य प्रशांति का पुरस्कार (Acharya Prashant Award)

  • Best actor award.
  • Awarded by NTSE / राज्यपाल द्वारा विद्वान व्यक्ति की श्रेणी के रूप में नवाजे गए।
  • Best student के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किए गए।
  • लेखक और कवितायों के क्षेत्र में कई सारे पुरस्कार हासिल किए।

आचार्य प्रशांत से जुड़े कुछ रोचक तथ्य-

इनका फेवरेट रंग नीला है।

आचार्य जी समाज से जुड़े हुए व्यक्ति है और भारतीय संस्कृति के साथ आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है।

इन्हें अख़बार और मैग्जीन को पढ़ना बेहद पसंद है अतः आप इनकी इस आदत को रूचि के तौर पर समझ सकते हो।

वर्तमान में चल रही हिंसा और यूथ/ युवा पीढ़ी को लेकर काफी ज्यादा जागरूक रहते हैं तथा समाज से जुड़ी किसी भी गलत चीज को सही दिशा दिखाने में उत्सुकता जताते हैं जोकि काफी प्रशंसनीय कार्य है।

आचार्य प्रशांत के विचार और तथ्य (Acharya Prashant Quotes)

” अगर जीवन की इस रेस में खुद की मर्जी से चल रहे हो तो रुक कर दिखाओ”

कटु सत्य- “चैन से सोना उन्हें सोभा देता है जो आजाद हैं, कैद में रहने वालो को बिल्कुल नहीं”

“जीवन में हार को पाना कोई बड़ी बात नहीं है,लेकिन हौसला होना चाहिए क्योंकि हौसला बुलंद हो तो हार भी हार मान लेती है”

“मुश्किल से मिलता है जीवन, इसे खूब मजे से जियो, पूरी उम्र घबराए और डरे हुए जीना, जीवन का अपमान है”

” प्रेम में वादे निभाने वाले लोग वादों को पूरा करने में कितना ही परिश्रम क्यों न कर ले लेकिन सच्चा प्रेम वही है को बिना वादे को भी वादा समझ कर निभा दे”

“जीवन के रास्ते और जोखिम दोनों समानार्थी शब्द हैं, अगर रास्ता चाहिए तो जोखिम उठाना भी जरूरी है”

आचार्य प्रशांत जी की आय (Acharya Prashant income)

आचार्य प्रशांत जी की इनकम के अनेक साधन हैं, जाहिर सी बात है वो एक लेखक,वक्ता, YouTuber और संस्था के संचालक हैं तो इनकम भी इन सभी माध्यम से आती होगी।

लेकिन अगर हम यूट्यूब चैनल को देखते हुई इनकी यूट्यूब कमाई की बात करें तो वो लगभग 1.7- 2.5 लाख प्रति माह होगी।

Acharya Prashant Wife Name

Under Review

FAQ

1- आचार्य प्रशांत जी कितनी उम्र हैं?

उत्तर – 43 ( साल 2021 के अनुसार)

2-  क्या आचार्य प्रशांत IAS officer या civil service officer हैं?

उत्तर – जी नहीं! वो पूर्व सिविल सेवा अधिकारी हैं।

वर्तमान में एक मोटिवेशनल स्पीकर और फाउंडेशन का कार्य करते हैं।

3- आचार्य प्रशांत जी की पत्नी का नाम क्या है?

उत्तर – अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं

4- आचार्य प्रशांत जी की शैक्षणिक योग्यता

उत्तर – आईआईटी दिल्ली

   आईआईएम अहमदाबाद

5- क्या आचार्य प्रशांत एक आईएएस या कलेक्टर बनना चाहते थे?

उत्तर – हां उनका सपना IAS officer था

6- क्या आचार्य प्रशांत जी यूपीएससी की तैयारी की थी?

उत्तर – जी हां, उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की थी जिसमें उनके पिता ने सिविल सेवाओं की तैयारी और जानकारी दी थी

7- आचार्य प्रशांत जी कब और कितनी उम्र में UPSC की तैयारी करने लगे थे।

उत्तर – सिर्फ 15-16 साल की उम्र में वे यूपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा) की तैयारी में जुट गए थे।

8- आचार्य प्रशांत जी की आय का जरिया या साधन क्या है?

उत्तर – शिक्षक और लेखक

9- क्या आचार्य प्रशांत जी का कोई officially मोबाइल एप्लिकेशन है ?

उत्तर – हां बिल्कुल!! आचार्य प्रशांत जी की गूगल प्ले स्टोर पर एक एप्लीकेशन है जो बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराई जाती है एवं इसकी सहायता है आप directly इनसे जुड़ सकते हो ।

10- क्या आचार्य प्रशांत जी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैं?

उत्तर – हां!! उन्हीं के नाम से Instagram account बाना हुआ है।

11- आचार्य प्रशांत जी की आय या इनकम

उत्तर – अज्ञात

12- आचार्य प्रशांत की पत्नी का नाम

उत्तर – अज्ञात

13- आचार्य प्रशांत जी के परिवार में सदस्यों की संख्या ?

उत्तर – 3 भाई एवं बहन तथा माता और पिता (शुरुआती समय में)

14- आचार्य प्रशांत की संस्था का क्या नाम है?

उत्तर – PrashantAdvait Foundation

DISCLAIMER: आचार्य प्रशांत जी के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त होते हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

5 thoughts on “Acharya Prashant biography, Age, Wife Name, Books & more”

  1. Hi Sir
    Mai vandana, pichle kaafi time se Acharya G ko sun rhi hun, jeevan ki prsthitiyon se haar kar udaas thi lekin ab jeena sikh rhi hun.
    Shukriya

    Reply
  2. मै आचार्य प्रशांत जी के विचारो से सहमत हु. वह समाज मे बहोत अच्छा बदलाव लाना चाहते है एवं आज के जवान पीढ़ीयों क़ो गलत रास्ते से मुक्त करने का संकल्प लिया है. इनके सारे मोटिवेशनल वीडियो एवं लिखें गए विचारों क़ो मै देखता एवं पढ़ता हु. साथ ही अपने जीवन मे उतारने कि कोशिश करता हु. आचार्य प्रशांत जी बहोत अच्छे एवं शिक्षित व्यक्ति होने के नाते मै उनका आदर करता हु. जैसे आपने IIT एवं IIM से ग्रेजुएशन किया है एवं पूर्व सिविल सेवा अधिकारी रहे है यह गर्व कि बात है. समाज के लिए आप ऐसे ही सतत काम करते रहेंगे एवं बच्चों क़ो अच्छे संदेश देते रहेंगे ऐसी मै आशा करता हु. 🙏🏻

    Reply
    • adhyatm ko Puri vaigyanikta ke sath represent karte Hain. Ye andhvishwas aur Chamatkar ki baat nahin karte Hain. Isiliye main inke baton ko sunti hun

      Reply
  3. Prashantji ek confused insan hain. IIT D men jana, aur Science se pyar na hona ek jhooth hai. We un prashno ka uttar dena chahte hain, jinka jawab hota hi nahin hai.

    Jinhen science pale nahin padta hai, we hin sadhu banne ka dhong karte hain. We Rajnish ki nakal karte hain.

    Reply

Leave a Comment