Anurag Aggarwal Biography, Net worth, Age, Family, Success Story

Quick Info about Anurag Aggarwal:-

वास्तविक नाम Anurag Aggarwal (अनुराग अग्रवाल)
जन्म तिथि (Date of birth) मई 1964
उम्र (Age) 57 साल (2021 के अनुसार)
कद (Height) 5’11″ फीट
प्रति माह आय1.5 करोड़ रुपए प्रति माह (लगभग)
कुल संपत्ति (Networth 2021) 2000 करोड़ रुपये (लगभग)
पत्नी का नामNo
गृहनगर (Home Town) दिल्ली, भारत

Anurag Aggarwal institute of public speaking Biography in Hindi

Anurag Aggarwal Biography in Hindi

वर्तमान में लोकप्रिय business trainer व देश के चुनिंदा ट्रेनर और कोच Anurag Aggarwal का जन्म मई 1964 में भारत की राजधानी दिल्ली के एक व्यापारी परिवार में हुआ था।

परिवार में अधिकतर काम व्यापार से जुड़े हुए होते थे। अनुराग अग्रवाल भी बचपन से business शब्द सुनते आ रहे थे, और इनका business करने का target बचपन से फिक्स था।

  family में सभी लोग व्यापार को ही महत्व देते थे, अगर उस समय में उनकी फैमिली के अनुसार कहा जाए तो शिक्षा सिर्फ ज्ञान की प्राप्ति तक ही सीमित रहता है, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि धनवान बनने और अमीर बनने के लिए शिक्षा ही एकमात्र साधन है। इनके अनुसार शिक्षा हमें ज्ञान और मानसिक तर्कशक्ति के लिए जरूरी है। हाल ही में Anurag Aggarwal ने एक session में इस बात का जिक्र किया कि जो बिजनेस में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें सिर्फ class 10th तक की पढ़ाई करना जरूरी है।

Anurag Aggarwal early life (Anurag aggarwal का प्रारंभिक जीवन)

 Anurag Aggarwal ने अपने कैरियर की शुरुआत सन् 1990 में की, ये एक professional  fashion designer थे, उनके fashion design Idea देश की बड़ी बड़ी garment manufacturing कम्पनी को पसंद आने लगे तब अनुराग अग्रवाल ने खुद गारमेंट्स manufacturing कम्पनी को खोलना चाहा, और वो इस बिजनेस में सफल भी रहे।

सन् 2003 तक Anurag Aggarwal देश के सर्वश्रेष्ठ फ़ैशन डिजाइनर और गारमेंट निर्माता कहे जाने लगे। अनुराग अग्रवाल ने अलग अलग देशों में ऑर्गनाइज किए जाने वाले कॉन्टेस्ट में हिस्सा भी लिया और वर्तमान में भारत सरकार द्वारा आयोजित बिजनेस प्रोग्राम में मुख्य ऑर्गनाइजर के रूप में शामिल होते हैं। अनुराग अग्रवाल सिर्फ भारत में ही नहीं वल्कि world wide स्तर पर युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Anurag Aggarwal Education Qualifications

सिर्फ़ 4 साल की उम्र में अनुराग अग्रवाल का admission दिल्ली के lahore montessori school में कराया गया, यहां उन्होंने प्राथमिक शिक्षा को पूरा किया। 1975 तक कक्षा 7 वीं की परीक्षा यहीं से उत्तीर्ण की एवं 2 साल बाद सन् 1977 में Government Model school Ludlow Castle नामक स्कूल में joining ली। स्कूल की पढ़ाई करते समय उनका लक्ष्य मूलतः बिजनेस ही था। यही वो समय था जब अनुराग अग्रवाल पढ़ाई को रोक कर business स्टार्ट करना चाहते थे,

लेकिन ऐसा किया नहीं! शिक्षा को जारी रखा और सन् 1981 में delhi के  PGDAV COLLEGE में Bachelor of Commerce बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com.) में स्नातक की पढ़ाई की, 4 वर्षीय डिग्री को 1984 में पूरा कर लिया और यहीं से उनके कैरियर की शुरूआत हुई, जब अनुराग अग्रवाल फ़ैशन डिजाइन और business की training ली।

Anurag Aggrawal Success Story in hindi

लगभग 16 साल तक Anurag Aggarwal में as a fashion designer काम किया और garments manufacturing में अपना कैरियर बनाया। अनुराग अग्रवाल अपनें जीवन में वो सफलता प्राप्त कर चुके थे जो उन्हें हासिल करनी थी। लेकिन उन्होंने इसे बड़े स्तर पर सामाजिक रूप से उतारना चाहा और सन् 2000 में “Anurag Aggarwal Institute Of Public Speaking” नाम के संस्थान की स्थापना की।

Anurag Aggarwal Institute of Public Speaking

इसकी स्थापना कमला नगर दिल्ली में सन् 2000 में की गई थी। Anurag Aggarwal Institute of public speaking आज देश का जाना माना नाम बन चुका है। इस संस्थान के जरिए अनुराग अग्रवाल ने देश तथा विदेश के लाखों युवाओं को बिजनेस के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया है तथा वर्तमान में Anurag Aggarwal Institute of public speaking संस्थान की 20 से भी अधिक branches खुल चुकी हैं। इन सभी जुड़ी हुई संस्थानों में achivement, motivation, life goal, तथा कुछ पर्सनल विषयों के साथ साथ बिजनेस training कराई जाती रही है।

आज इस संस्थान को खुले हुए 21 साल पूरे हो गए और ये institute दिल्ली में इस category का सबसे लोकप्रिय संस्थान बन चुका है।

Anurag Aggarwal physical fitness, Biography and wiki

अनुराग अग्रवाल एक लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं इन्होंने अपने जीवन काल में बिजनेस और life से जुड़ी किताबों को लिखा है।

इसके अलावा Anurag Aggarwal फिटनेस या gym में भी अपनी रूचि बनाए हुए हैं।

अनुराग अग्रवाल की age, physical fitness आदि की जानकारी नीचे सारणी में दर्शायी गई है

age57 वर्ष (57 year old on 2021)
date of birth and place Since 1964 in Delhi (India)
height in feet5’11 फीट
height in cm180.34 centimeter
height in meter  1.8034 meters
body weight85 kilograms
Hair colorBlack and brown
Eye colorBlack
Skin colorCreamy white
Favorite movie starAmitabh Bachchan
Favorite bookSuccess life’s line
Home TownDelhi
ResidenceDelhi
Family एक्यूपेशनBusiness
ProfessionBusiness trainer & business coach
Favorite colorBlue
Bike and car collectionBMW
Other jobsInstitute, online marketing, shows
HobbiesWriting, reading books, reality shows

Anurag Aggarwal family marriage status, wife, girlfriend, affairs

Anurag Aggarwal ने अपनी निजी जीवन के बारे में किसी तरह की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। पारिवारिक जानकारी उनके कुछ ऑफिशियल अथा अनऑफिशियल अकाउंट के अनुसार इस तरह है।

Anurag Aggarwal father’s nameMr. Aggarwal
Anurag Aggarwal mother’s nameMrs. Aggarwal
Anurag Aggarwal GirlfriendYes (at the age of 30-38)
MarriedYes
AffairsNo

Anurag Aggarwal public speaking net worth

अनुराग अग्रवाल एक सफल business man के साथ एक सक्षम trainer/coach, influencer, author, institute chairman और एक Youtuber भी हैं, अगर हम प्रत्येक कार्य की आय को एकसाथ जोड़े तो वो लगभग 1.5 करोड़ रुपए प्रति माह होगी।

खबरों के मुताबिक 57 साल की उम्र में अनुराग अग्रवाल (Anurag Aggarwal) की कुल संपत्ति करीब 2000 करोड़ रुपये है.

Anurag Aggarwal awards, nomination and achievements

Stephen Covey और the Dale Carnegie Institute जोकि अमेरिका में स्थित हैं, अनुराग अग्रवाल इस इंस्टीट्यूट द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं।

इन्हे Public speaking और business training के लिए Feedspot.com द्वारा संसार के 29वे सबसे बड़े ट्रेनिंग कोच के तौर पर नवाजा गया है।

साल 2018 में हुए best international business coach of the year के सर्वे में बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) द्वारा दिए गए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। (anurag aggarwal awarded by sonam kapoor for best business coach of the year)

Anurag Aggarwak को  साल 2019 में फिल्म निर्माता तथा निदेशक Madhur Bhandarkar द्वारा पद्मश्री (Padam shree) से सम्मानित किया गया, ये सम्मान उन्हें best motivational speaker के लिए Dubai में मिला था

(Awarded by padam shree at the present of madhur bhandarkar film director in Dubai 2019)

About Anurag Aggarwal Institute Of Public Speaking

अनुराग अग्रवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक स्पीकिंग दिल्ली के कमलानगर में स्थित है। संस्था की ट्रेनिंग इसके कैंपस और ब्रचों में वर्गीकृत है –

Public speaking trainer तथा business coach, Anurag Aggarwal institute of Entrepreneurship and public speaking course जो मई 2000 में शुरू हुआ था आज इसे पूरे 21 साल हो चुके हैं।

YouTube channel (business training institute) से संबंधित संपूर्ण जानकारी

Anurag Aggarwal ने अपने इस YouTube channel को 24 सितंबर 2009 को शुरू किया और इसपर uploade किया जाने वाले पहला वीडियो DD National के साथ shoot किया गया था।

उनका ये वीडियो आज से 11 साल पहले uploade किया गया जिसका title नाम “2006 time management workshop with DD”था।

आज तक के इस YouTube सफर में Anurag Aggarwal institute नामक इस चैनल पर कुल 281 वीडियो को upload किया गया है। जिनके views की कुल संख्या 100,574,778 है।

इन सब वीडियो की मदद से चेनेल ने 1.24 मिलियन subscribers को हासिल कर लिया है।

Number of subscribers1.24 million
Country rank according to all YouTube channel’s position in our country2,984 वी
YouTube channel daily earning/income 1.5-3 हजार डॉलर रूपयों में एवरेज 1-2 लाख (लगभग )
YouTube channel weekly earning/income6-8 हजार डॉलर (लगभग 4 लाख रुपए)

Anurag Aggarwal institute books

अनुराग अग्रवाल business trainer से पहले एक अच्छे लेखक हैं, उन्हें लेखक और वक्ता में 21 साल का अनुभव प्राप्त हैं।

इन्होंने न सिर्फ बिजनेस बल्कि जीवन से जुड़ी एक अकाल्पनिक और अविश्यनीय कहानी को अपने लेख के माध्यम से समाज के सामने प्रेषित किया है।

उन्होंने डेनमार्क से TMI में ग्रेजुएट किया और अपने अनुभव और ज्ञान को युवाओं के साथ share करते नजर आ ही जाते हैं।

उनकी books और कोर्स से जुड़ी जानकारी को anurag Aggarwal की offical website पर विजिट करके देख सकते हैं।

Anurag Aggarwal ExperiencesExpertness ( कौशल एवं हुनर )

अनुराग अग्रवाल एक अच्छे business trainer और कोच के साथ और भी हुनर रखते हैं

जैसे – writer/लेखक, personality development, communication, marketing and advertising, management, corporate finance, leadership, intelligence employees, planer आदि।

Anurag Aggarwal contact and Social media account details

Anurag Aggarwal की personal website–

www.anuragaggarwal.com

Anurag Aggarwal Mobile No. – 91-7834998181

Business से संबंधित जानकारी के लिए Anurag Aggarwal का blog

https://businessandpublicspeaking.in

Anurag Aggarwal institute का YouTube channel

https://youtube.com/anuragthecoach

Anurag Aggarwal का LinkedIn account

https://www.linkedin.com/in/anuragthecoach

Anurag Aggarwal institute of public speaking address

दूसरी मंजिल, 9एफ, स्पार्क मॉल के पास, ब्लॉक एफ, कमला नगर, नई दिल्ली, दिल्ली 110007

 DISCLAIMER: Anurag Aggarwal के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Leave a Comment