Amit Palit (News Anchor) Age, Wife, Family, Salary, Networth, Biography

वास्तविक नाम (Real name) अमित पालित (Amit Palit)
पेशा (Profession) न्यूज ऐंकर (India TV News Anchor)
जन्म तिथि सन् 1983
उम्र (Age) 41 साल (2023 के अनुसार)
ऊंचाई 5’10″ फीट
सैलरी (Salary) 5 लाख रुपए प्रति महीने
पद (Designation)News Anchor
पूर्व पत्नी का नाम (ex-Wife Name) शीतल राजपूत
वैवाहिक स्थिति (Marital status)Divorced
जन्म स्थान कोलकाता, भारत

अमित पालित की जीवनी हिंदी में (Amit Palit Biography in Hindi)

अमित पालित वर्तमान में भारत के सबसे बड़े न्यूज़ समिति, इंडिया टीवी (India TV) के मुख्य न्यूज़ रिपोर्टर व लेखक हैं। इन्होंने सन् 2002 से इस क्षेत्र में अपना कदम रखा था और छोटे पद से न्यूज़ चैनल पर कार्य की शुरुआत की थी। इंडिया टीवी के पहले ज़ी न्यूज़ (Zee News) और एनडीटीवी (NDTV) में भी बत्तौर न्यूज़ एंकरिंग कर चुके हैं, और वर्तमान में ये इंडिया टीवी के लिए कार्य कर रहें हैं, जिन्हें हम अक्सर news reporting करते देखते हैं।

इन्होंने शीतल राजपूत से शादी की और इनके 1 बच्ची हैं एवं शीतल राजपूत भी इंडिया टीवी में news anchor पद पर कार्यरत हैं। अभी इन दोनो का devorce हो चुका है।

अमित पालित का जीवन परिचय/जीवनी (Life introduction)

भारत के जाने माने न्यूज़ रिपोर्टर अमित पालित का जन्म सन् 1983 के समय कोलकाता में हुआ था। ये भारतीय प्रमाणित जाति पालित जाति से परिचय रखते हैं।

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता से पूरी की और उच्च शिक्षा के लिए भी कोलकाता का ही चयन किया और भूगोल विषय से स्नाकोत्तर उपाधि को हासिल किया जिसे इन्होंने University of Delhi से पूरा किया।

यह अपने माता पिता के इकलौते संतान है

जिनमे से अधिकतर लोगों ने कम age में ही नौकरी करना शुरू कर दिया था तत्पश्चात् शादी करके अलग अलग जगह पर रहने लगे, जैसे अमित पालित नोएडा उत्तर प्रदेश में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं।

उनके परिवार का व्यावसाय या family occupation and background व्यापार से जुड़ा हुआ था और कुछ कार्य समिति में रहकर भी किए जाते थे।

इनके जीवन से जुड़ी जानकारी पूरी तरह से उजागर नहीं हुई अतः इस आर्टिकल के माध्यम से हम वो संभव प्रयास जरूर करेंगे जिससे ज्यादातर जानकारी पेश की जा सके।

अमित पालित की पेशेवर जानकारी एवं बायोग्राफी (Amit palit Wiki/Bio/Info and professional life)

वास्तविक नाम (Real name)अमित पालित (Amit palit)
उपनाम (Nick name)अमित (Amit)
जाति (Caste)पालित (Palit)
जाति का वर्ग (Caste categ.)Upper caste
जन्म तिथिसन् 1983
जन्म स्थानकोलकाता
राज्य (State)कोलकाता
नागरिकता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
बोलचाल की भाषा (Language)हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला (Bangla)
पेशा (Profession)NEWS ANCHOR
मुख्य उपाधिया (Label, degree)Journalist (जर्नलिस्ट), प्रोफेशनल वक्ता, लेखक आदि
हुनर (Skills)Presentation, database work, news reporting, वक्ता, लेखक
कार्यकाल (Active year)2002 से अब तक

अमित पालित का प्रारंभिक जीवन (Early life of Amit Palit)

अमित पालित के जीवन से संबंधित चर्चा में काफी लोग इन्हे अमीर परिवार के बेटे होने का दावा करते हैं लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है।

कोलकाता में जन्मे अमित पालित एक सामान्य परिवार ताल्लुक़ रखते हैं जिस कारण इन्होंने अपने जीवन में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया ।

 90s’ में इन्होंने लगभग स्कूल की पढ़ाई को कर ली थी तत्पश्चात् उच्च स्तर शिक्षा यानी स्नातक के लिए इन्होंने सन् 2000 में कोलकाता के कॉलेज को ज्वाइन किया। इस कॉलेज में इन्होंने भूगोल विषय से under graduation करने की सोची और एडमिशन लिया।

इन्होंने स्कूल की पढ़ाई के तुरंत बाद किसी की प्रकार से शिक्षा को जारी नहीं रखा एवं gape देते हुए आगे बड़े जिस वजह इनकी graduation में भी काफी समय गुजर गया।

Amit palit कोलकाता से ग्रेजुशन कर चुके थे और उनकी डिग्री सन् 2003 तक पूरी हो चुकी थी।

लेकिन अभी तक उनके जीवन की आगे की योजना तैयार नहीं थी। आपको बता दें कि अमित पालित किसी न्यूज़ चैनल में एंकर या रिपोर्टर नहीं बनना चाहते थे बल्कि उनका ये निर्णय सिर्फ कुछ समय अंतराल में निश्चित हुआ।

इसके बाद सन् 2003-4 में इन्होंने journalism field में अपने भविष्य को संवारने हेतु नोएडा की University, Amity University में एडमिशन लिया जिसमें वो journalism and mass communication से पोस्ट ग्रेजुएशन करने लगे।

2 साल बाद इन्होंने पहली बार किसी अच्छे न्यूज़ समिति से जुड़कर काम किया जिसका नाम है Zee media corporation limited। ये अमित पालित की सबसे पहले एवं उस समय के अनुसार सबसे बड़ी सफलता थी।

इन्होंने इस समिति में बतौर एंकर व लेखक के रूप में कार्य जारी रखा।

7-8 साल तक कार्य करने के बाद अमित पालित ने India TV से जुड़ने में रूचि रखी और अक्टूबर 2010-11 में ये इंडिया टीवी के पत्रकार बन गए।

इसी बीच इनकी मुलाकात शीतल राजपूत से हुई, शीतल राजपूत कश्मीर की एक सिविल सेवा अधिकारी की बेटी हैं जो journalism field में कार्य कर रही थी।

अमित पालित ने शीतल राजपूत से शादी की और इनकी पत्नी भी इंडिया टीवी में एंकर के पद पर कार्यरत हैं।

शून्य से शुरू करने वाले अमित पालित आज इंडिया टीवी के मुख्य सदस्य हैं, जिन्हें पूरा देश एक सफल व सक्षम रिपोर्टर के रूप में जनता है।

दिनचर्या (Daily routine)

अमित पालित अपने परिवार में सबसे ज्यादा व्यस्त व्यक्ति है, हालांकि शीतल राजपूत भी इंडिया टीवी में एंकर के तौर पर कार्य कर रहीं हैं लेकिन अमित जी का कार्य इंडिया टीवी के तीसरे मुख्य सदस्य के अनुसार किया जाता है जिसमें वो लेखन से लेकर न्यूज़ का presentation भी तैयार करते हैं।

अमित पालित दो बच्चों के पिता भी हैं जिसके कारण उन्हें अपने परिवार पर भी ध्यान देना होता है, सुबह 8 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक का समय ये अपने professional work के लिए ही देते हैं।

अमित पालित की शैक्षणिक योग्यता (Amit Palit Education qualification)

प्रारम्भिक शिक्षा (Primary education)कक्षा 5 वी तक
माध्यमिक शिक्षा (Secondary education)कक्षा 10 वीं कोलकाता पब्लिक स्कूल
उच्च शिक्षा (Higher education)स्नातोत्तर उपाधि
स्कूल नाम (School name)Delhi republic school
स्कूल की पूर्ण शिक्षा प्राप्त तिथि (Passing year)1995 में
भाषा का माध्यम (Language medium)हिंदी माध्यम से
स्नातक (UG)Geography/ भूगोल विषय से
PGJournalism and mass communication
डॉक्टरेट उपाधिNot known
College/ university का नाम 1. University of Delhi  2. Amity University of Noida
Graduation dateसन् 2003 में
Graduation’s subjectभू- लेख, जलवायु,

अमित पालित की पारिवारिक जानकारी (Amit Palit family information)

अमित पालित के पिता का नाम (father’s name) श्री मान पालित (Indian Army)
माता का नाम (Mother’s name) श्री मती पालित
भाई (cousin Brother)अजय पालित (Ajay palit)
बहन (cousin Sister)रेखा पालित (Rekha palit)
पूर्व पत्नी (ex-Wife)शीतल राजपूत (Sheetal Rajput)
बच्चे (Children)One Daughter
पुत्र (Son)Not known
पुत्री (Daughter)सोमा
Affairsनहीं
GirlfriendNot known
Best friendsरवि कांत, राज कपूर, भुवन सिंह

सैलरी एवं कुल संपत्ति (Amit Palit salary and Net worth)

  • अमित पालित की मासिक वेतन लगभग 5 लाख रुपए होगी।
  • 150 करोड़ से भी अधिक के संपत्ति के मालिक हो चुके हैं।

शारीरिक रूप व निजी जानकारी (Amit Palit Physical Fitness & personal information)

शारीरिक लंबाई/कद (height)5’10” फीट, 177 centimetres, 1.7 metres
वजन (weight)72 kilograms
त्वचा का रंग (skin colour)सफेद रंग
आंखो का रंग (eye colour)काला
बालों का रंग (hair colour)काला
बालों का प्रकार व रूपरेखा ( hair type)छोटे सिल्की बाल
सीना (chest)Not known
BicepsNot known
कमर का माप (waist size)34
जूते का नंबर (shoes number)8.5

 Awards

  • Best anchor ward के द्वारा नवाजा गया था। जिसमें इन्हे zee media तथा इंडिया टीवी दोनों समितियों के माध्यम से सम्मान मिला।
  • Best presentation of the news के लिए अमित पालित के नाम को सबसे ऊपर रखा जाता है।
  • तमाम प्रकार के स्टेज पुरूस्कार द्वारा भी सम्मानित किया गया।

संचित वाहन धन (Car and bike collection)

अमित पालित के वाहन संपत्ति एवं संग्रह की बात करें तो इसके बारे में सटीक जानकारी दे पाना संभव नहीं है। हालांकि इतना कहना आसान है कि ये लगभग 4 कार तथा मोटर साइकिल के मालिक हैं।

पसंदीदा वस्तुएं (Amit Palit favorite things)

पसंदीदा रंग (Favourite colour)नीला (Blue)
पसंदीदा भोजन (Favourite food)भारतीय व्यंजन
पसंदीदा गीत (favorite song)देश भक्ति गीत
गायक  Favourite singerसोनू निगम
फिल्म अभिनेता ( actor)अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान
अभिनेत्रीरेखा
रिपोर्टरशीतल राजपूत
फेवरेट नेताNot known
पसंदीदा शहरDelhi
जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल Appointment as a professional Reporter, the first meeting of Sheetal Rajput

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं संपर्क सूत्र (social media platform and contact details)

  • मोबाइल नंबर/mobile number – +916266××××××
  • अन्य helpline संपर्क नंबर – 0120-3051000
  • इंस्टाग्राम खाता/insta. Id- yet Not active
  • YouTube channel- India TV
  • Telegram account- not known
  • ट्विटरर/ Twitter – @AmitKpalit

निवास स्थान का पता (Amit Palit Address)

अग्रिम कॉलोनी नोएडा उत्तर प्रदेश, पिन कोड – 201303

अनसुने तथ्य (Unheard facts)

  • अमित पालित ने love marriage की है।
  • इन्हे शांत स्वभाव वाले लोगों की श्रेणी में रखा गया है।
  • अमित पालित देश के हर मुद्दे को बारीकी से पेश करते हैं।
  • ये खुद एक पत्रकार हैं लेकिन इन्हे अख़बार और मैगज़ीन पढ़ना बेहद पसंद है।
  • इन्हे इंडिया टीवी का मुख्य सदस्य कहा जाता है।
  • अमित पालित ने अपनी योजना को कम समय में बनाया था तथा इस वजह के करें इन्हे best planning करने हेतु भी चुना जाता है।

 QNA

Q. अमित पालित कौन है?

Ans. इंडिया टीवी के पत्रकार 

Q. अमित पालित का जन्म कहां हुआ था?

Ans. कोलकाता में

Q. अमित पालित की age कितनी है?

Ans. लगभग 39 साल

Q. क्या अमित पालित alcoholic drink करते हैं?

Ans. नहीं

Q. क्या अमित पालित non vegetarian हैं?

Ans. Yes

Q. अमित पालित की ex-wife का नाम क्या है?

Ans. शीतल राजपूत

Q. अमित पालित ने कब नौकरी करना शुरू कर दिया था?

Ans. स्कूल की पढ़ाई के तुरंत बाद

 DISCLAIMER: अमित पालित के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Leave a Comment