Poonam Tomar (Learning Never Ends) Age, Family, Income, Biography & More

Quick Info about Poonam ma’am:-

वास्तविक नाम (Real name) पूनम तोमर (Poonam Tomar)
के लिए प्रसिद्धशिक्षा (Teaching)
जन्म तिथि (Date of birth) 26 जनवरी सन् 1989
उम्र (Age) 32 साल (2021 के अनुसार)
ऊंचाई (Height) 5’9″ फीट
प्रति माह आय 1-2.5 लाख रुपए प्रति महिना (लगभग)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित (Married)
जन्म स्थान (Birth place) अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

Table of Contents

पूनम मैम कौन है (Who is Poonam ma’am)

पूनम मैम एक यूट्यूब अध्यापिका और सरकारी शिक्षा विभाग की कर्मचारी हैं। वर्तमान में इन्हे यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा और इनके कार्य की सराहना की जा रही है।

ये अपने चैनल पर विभिन्न प्रकार की अनुभवी अध्ययन युक्तियाँ (study tips) देती हैं साथ ही अन्य विषय पर भी चर्चा करतीं हुई नजर आती हैं, जैसे व्यापार युक्तियाँ, ऑनलाइन शिक्षण/कार्य युक्तियाँ इत्यादि।

पूनम तोमर की जीवनी हिंदी में (Poonam Tomar (Learning Never Ends) Biography in Hindi)

“Learning never ends with poonam”  नामक यूट्यूब चैनल से प्रसिद्ध पूनम तोमर का जन्म 26 जनवरी सन् 1989 में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में हुआ था।

इनका जन्म जिस इलाके में हुआ वो एक पिछड़ा एरिया या backward area था जिस वजह से इन्होंने वहां के पुराने सामाजिक रीति रिवाज से काफी समस्या का सामना भी करना पड़ा। पूनम मैडम (Poonam ma’am) के पिता army officer थे और इनकी माता housewife ।

 इनके पिता ने शुरुआती शिक्षा को उसी एरिया के सरकारी स्कूल में कराया लेकिन इनके पिता घर से दूर बाहर कार्यरत थे तथा कारणवश इनकी माता ने पूनम मैम को उनकी मौसी के घर भेजा जिससे इनकी शिक्षा अच्छी हो सके और माहौल ठीक न होने के कारण भी इन्होंने घर से बाहर पढ़ाई कराना ज्यादा बेहतर समझा।

Poonam Tomar (Learning Never Ends) bio/wiki/info.

पूरा नाम (Full name)पूनम तोमर (Poonam Tomar)
Nick nameपूनम
करियर का नाम Learning never ends with poonam
जातितोमर (Tomar)
उपजाति क्षत्रिय
जन्म दिन (Birthday)26 जनवरी
जन्म तिथि26 जनवरी सन् 1989
जन्म स्थानअलीगढ़ (Aligarh)
राज्यउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
भाषाएं Hindi, English,and local language
नागरिकता भारतीय (Indian)
धर्महिन्दू (Hindu)
निवास स्थान (Residence address)मेरठ उत्तर प्रदेश (Meerut Uttar Pradesh)
गृहनगरअलीगढ़ (Aligarh)
पेशाशिक्षण, लेखन, पढ़ना, vlogging
के लिए प्रसिद्धYouTube चैनल पर पढ़ाना

पूनम तोमर का प्रारंभिक जीवन (Poonam Tomar Early life)

पूनम तोमर जी ने 8 साल की उम्र तक अपनी जन्म भूमि अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और इस 8 साल की स्कूली शिक्षा में इन्होंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया, ऐसा बताया जाता है कि पूनम तोमर अपनी कक्षा के पढ़ाई में सबसे कमजोर छात्र – छात्राओं की लिस्ट में आती थीं।

इसकी मुख्य वजह ये थी कि ये अपने 3 भाई बहन में सबसे लाडली बेटी मानी जाती थीं और इन्हे अपनी मन मर्जी के मुताबिक चलने का पूरा आजादी था ।

पूनम तोमर जी अब कक्षा 6 में आ चुकी थीं और यहां से इन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू किया क्योंकि कक्षा 6 वी के बाद इनका प्रवेश दूसरे स्कूल में कराया गया, स्कूल बदलना इनकी ही ज़िद थी क्योंकि ज्यादातर दोस्त अब इसी स्कूल में पढ़ने वाले थे और पूनम जी अपने दोस्तों के साथ ही पढ़ना चाहती थीं।

इन्होंने अपने जीवन का पहला प्रतियोगिता परीक्षा दिया और ये परीक्षा कक्षा 6 में प्रवेश हेतु दिया जा रहा था। एग्जाम देने के बाद इसका रिजल्ट आया और इस Qualifying exam में पूनम मैम विफल (fail) हो गईं।

लेकिन जैसा कि आप अब तक जान चुके होंगे कि इनके पिता एक army officer थे और इसी कारण इनका आरक्षण भी था जिस वजह पूनम तोमर जी का प्रवेश इस स्कूल में हो गया।

अभी तक पूनम जी एक सरकारी स्कूल से पढ़ी थी लेकिन ये दूसरा स्कूल एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल था ।

कारणवश इन्हे क्लास में किसी भी विषय को सही ढंग से समझना काफी मुश्किल वाला कार्य साबित हो रहा था और इनका आत्मविश्वास का स्तर पहले से ही कम था, तो इन्हे कई बार निराश होना पड़ा।

आर्मी ऑफिसर रिजर्वेशन सीट की बदौलत इनका एड्मिशन मेरठ के सिटी वोकेशनल स्कूल में हो तो गया लेकिन शुरुआती समय में ये अपनी कक्षा में बिल्कुल भी एक्टिव नहीं रहती थीं।

पूनम तोमर की शैक्षणिक योग्यता (Poonam Tomar Education qualification)

पूनम मैम ने शुरुआती कक्षा 1 से 6 वी तक की पढ़ाई अलीगढ़ से की।

कक्षा 8 से 12 वी तक की पढ़ाई मेरठ वोकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल से की ।

इन्होंने कक्षा 11 वी में commerce subject का चयन किया था और उत्तर प्रदेश बोर्ड से 12 वीं को अच्छी रैंक से पास किया।

स्नातक करने हेतु इन्होंने अलग अलग शहरों से प्रवेश परीक्षा दिए एवम् सभी में सफल होकर अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री तथा PhD समेत कई डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा computer क्षेत्र में भी अन्य उपाधियों को भी प्राप्त किया ।

प्राथमिक शिक्षा अलीगढ़ से
उच्च माध्यमिक मेरठ से
विषय Commerce
इंटर पासिंग डेट 2006
स्नातोत्तर उपाधिB.com passed B. Ed passed  
Pg (post-graduation)M.com MA English MA economics  
PhDPursuing
विद्यालय का नामVocational school
कॉलेज/विश्वविद्यालय का नामचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
अन्य डिग्री Sports, computer science, etc.

पूनम तोमर की कैरियर और जीवन शैली (Poonam Tomar Career and lifestyle)

पूनम तोमर जी की जिंदगी का लक्ष्य तय था वो आगे चलकर अपने पापा की तरह एक army officer बनना चाहती थी इसीलिए इन्होंने कॉम्पटीशन की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन इनकी ज़िंदगी का सबसे बुरा पड़ाव आया, एकबार ये खेल में अपना बेहतरीन परफॉर्मेस कर ही रहीं थी कि अचानक से इनके दोनों पैरों के स्नायुबंधन (ligaments) टूट गए और पूरी तरह मेडिकल अनफिट (medical unfit) हो गईं।

इनको इस बात से काफी बूरा लगा और डिप्रेशन की शिकार हुई क्योंकि इनका army officer बनने का सपना अब कभी पूरा नहीं हो सकता था। आपको बता दें कि उन्होंने army officer समेत 12 से भी अधिक सरकारी परीक्षा को योग्य (qualified) कर लिया था लेकिन स्नायुबंधन (ligaments) टूटने के कारण ये उन सभी एग्जाम में सिलेक्शन नहीं ले चुकीं। इन्होंने ssc exam, rdo, IBPS, Indian Army, आदि पेपर को अच्छे अंक से पास किया।

इसके अलावा कुछ ऐसे भी पद थी जिसमे मेडिकल फिट रहना आवश्यक नहीं होता अर्थात पूनम तोमर जी उन पद के लिए योग्य थी लेकिन फिर भी उन्होंने उन पदों के लिए मना कर दिया।

लोगों के सुझाव से इन्होंने बी.एड डिग्री पूरी की क्योंकि अब इनके लिए शिक्षक बनना सबसे अच्छा रास्ता था।

सन् 2013 में इनकी शादी हो गई और इसके बाद भी इन्होंने कभी पढ़ना नहीं छोड़ा और लगातार मेहनत करती रहीं।

आज पूनम तोमर जी learning never ends with poonam नाम से यूट्यूब पर जानी जाती हैं और काफी लोग उन्हें फॉलो करते हैं।

पूनम जी वर्तमान में 2 बच्चों की मां हैं और अपने शिक्षा को अभी भी जारी कर रखा है।

आप को बता दें की पूनम जी शादी से पहले एक अच्छी पोस्ट पर कार्य करना चाहतीं थी वैसे तो इन्होंने काफी निजी क्षेत्र नौकरियां की लेकिन सरकारी शिक्षक के लिए इन्होंने जिस परीक्षा को qualify किया था वो सन् 2011 में हुआ था लेकिन उनकी पोस्टिंग (posting) नहीं हुई थी और posting date लगातार बढ़ती गई।

2013 में इन्होंने शादी की और इसके 2 साल बाद अर्थात सन् 2015 में आखिरकार इनकी posting हो ही गई।

आज ये उत्तर प्रदेश के बरेली शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।

पूनम तोमर का परिवार, मित्र, पति (Poonam Tomar Family, Friends, husband etc.)

पूनम तोमर जी के पिता का नाम (Poonam ma’am father’s name)श्री तोमर ( Ex- army officer)
माता का नाम (Mother’s name)श्रीमती तोमर (गृहिणी)
भाई (Brother)हां (नाम ज्ञात नहीं है)
बहन (Sister)हां (नाम ज्ञात नहीं है)
पति का नाम (Poonam Tomar’s husband name)Under Review
प्रेमी (Boyfriend)नहीं (No)
Affairsनहीं (No)
पूर्व प्रेमी (Ex-boyfriend)ज्ञात नहीं है (Not known)
संतान (Children)2
बेटा (Son)हां (Yes-2)
बेटी (Daughter)नहीं (No)
चचेरा भाई (Cousin)सौरव तोमर
Best friendsपूजा गुप्ता, प्रीति अग्रवाल

पूनम तोमर का पसंदीदा चीजें और शौक (Poonam Tomar (Learning Never Ends) Favourite things and hobbies)

पसंदीदा खाना भारतीय भोजन
पसंदीदा रंग पफी गुलाबी (Puffy pink)
पसंदीदा विषयगणित
पसंदीदा पोशाक साड़ी
पसंदीदा फिल्म तारे ज़मीन पर
पसंदीदा गानाहिंदी सदाबहार
पसंदीदा गायक लता मंगेशकर
पसंदीदा अभिनेताअमीर खान
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट
पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मInstagram तथा YouTube
शौक (Hobbies)लेखन, पढ़ना, शिक्षण, यात्रा, आदि

पूनम तोमर का भौतिक माप (Poonam Tomar physical measurements)

पूनम तोमर की ऊंचाई (Poonam Tomar’s height)5’9″ feet 175.2 cm 1.7 meters
वज़न (Weight)60
त्वचा के रंगमलाईदार सफेद (Creamy white)
Figure 30 29 32
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
बालों का प्रकार / शैली (Hair Style)सीधे (Straight long)
जूते की संख्या (Shoe number)7.5 UK

पूनम तोमर की यूट्यूब यात्रा (Poonam Tomar (Learning Never Ends) YouTube journey)

17 सितंबर 2013 को पूनम तोमर जी ने अपना पहला यूट्यूब चैनल खोला जिसका नाम है ” learning never ends with poonam”

इस चैनल को खोलने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को फ्री में शिक्षा और नोकरी से संबंधित जानकारी व दिशा निर्देशों को आसान शब्दों में पेश करना था।

इन्होंने काफी समय तक अपने इस YouTube channel को monetize भी नहीं करवाया था क्योंकि ये अपने चैनल से पैसे कमाने के इरादे से कार्य नहीं कर रहीं थीं कुछ समय बाद उन्होंने अपने चैनल को monetize करवाया क्योंकि इनका सोचना था कि यूट्यूब चैनल के माध्यम से होनी वाली कमाई को आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्रों व छात्राओं की पढ़ाई में लगाएंगी। और वर्तमान में ये अपनी YouTube earning का ज्यादातर हिस्सा छात्रों की पढ़ाई में लगा रहीं हैं।

इनके दूसरे यूट्यूब चैनल का नाम teaching tips guru है जहां पर ये smart study करने की tips बताते हुए नजर आतीं हैं।

Learning never ends with poonam YouTube channel analysis (यूट्यूब चैनल विश्लेषण)

चैनल का नामLearning never ends with poonam
कार्यारंभ तारीख 17 सितंबर 2013 से
ग्राहकों (Subscribers)3 लाख से अधिक
अपलोड किए गए वीडियो 160+

पूनम तोमर की यूट्यूब कमाई (Learning never ends with Poonam Tomar YouTube earning)

बताई जा रही यूट्यूब कमाई का आंकड़ा सटीक नहीं है अर्थात हमारे द्वारा बताई गई YouTube earning इस चैनल के परिणामों को देखते हुए अनुभव व अंदाजे से बताई गई है।

  • 1-2.5 लाख़ रुपए प्रति महीने (लगभग)
  • 12- 30 लाख रुपए वार्षिक कमाई 

पूनम तोमर की वेतन और शुद्ध मूल्य (Poonam Tomar Salary and Networth)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सरकारी पोस्ट की सैलरी की बात करें तो लगभग 1.5-3 लाख रुपए प्रति महीने होगी।

Poonam Tomar (Learning Never Ends) Net Worth 1 crores+

पूनम तोमर की इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी (Poonam Tomar Instagram account details)

इंस्टाग्राम आईडी लिंकhttps://www.instagram.com/poonam_tomar_26/
इंस्टाग्राम आईडी@poonam_tomar_26
Followers13 हजार
Following36
अपलोड किए गए पोस्ट (Uploaded Posts)396
खाता प्रबंधक (Account manager)स्वयं (Self)
खाता सत्यापन स्थितिअभी तक सत्यापित नहीं किया गया

पूनम तोमर के संपर्क विवरण (Poonam Tomar Contact details and Social media accounts)

*इंस्टाग्राम (Instagram) – https://www.instagram.com/poonam_tomar_26/

*टेलीग्राम (Telegram) – https://t.me/Learningneverend

*फेसबुक (Facebook)- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=149409800231602&substory_index=0&id=112596957246220

*ट्विटर (Twitter) – https://mobile.twitter.com/PoonamT61858578

Poonam Tomar (Learning Never Ends) Secret facts (पूनम तोमर के गुप्त तथ्य)

  • पूनम तोमर (Poonam ma’am) बचपन में एक कमजोर छात्रों थीं जिसे पढ़ाई को लेकर बिल्कुल फिक्र नहीं थी।
  • इन्होंने 10-12 सरकारी परीक्षा को qualify किया।
  • कक्षा 7 वीं से पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू किया।
  • इनके परिवार में 3 भाई बहन और पिता और माता थीं जिनमें सबसे ज्यादा मन मर्जी के मुताबिक चलने वालीं पूनम मैम ही थीं।
  • स्पोर्ट्स प्रैक्टिस के दौरान पैरों के लिगामेंट्स टूट गए थे।

QNA

Q. Learning never ends with poonam का असली नाम क्या है?

Ans. पूनम तोमर

Q. Poonam ma’am कहां से belong करती हैं?

Ans. अलीगढ, उत्तर प्रदेश के एक पिछड़ा क्षेत्र से

Q. Poonam ma’am (पूनम तोमर) का जन्मदिन कब है?

Ans. 26 जनवरी को

Q. पूनम तोमर क्या बनना चाहतीं थी?

Ans. Army officer

Q. पूनम तोमर के पिता क्या करते थे?

Ans. वो एक army officer थे।

Q. क्या पूनम तोमर धूम्रपान (smoking) करतीं है?

Ans. नहीं (no)

Q. क्या पूनम तोमर मादक पेय (alcoholic drink) करती है?

Ans. नहीं (No)

Q. क्या पूनम तोमर मांसाहारी (non-vegetarian) हैं?

Ans. नहीं (No)

Q. पूनम तोमर अभी किस पद पर कार्यरत हैं?

Ans. उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में।

DISCLAIMER: पूनम तोमर (Poonam Tomar) के बारे में उपरोक्त विवरण विभिन्न ऑनलाइन रिपोर्टों से प्राप्त किया गया हैं। वेबसाइट आंकड़ों की 100% सटीकता की गारंटी नहीं देती है। सभी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।

Leave a Comment